दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कोई सामंजस्य ही नहीं है। उपमुख्यमंत्री को यह तक नहीं पता कि मुख्यमंत्री क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत केजरीवाल सरकार 850 नई शराब की दुकानें खोल रही है जबकि केजरीवाल खुद अपने किताब स्वराज में लिखते हैं कि कोई भी शराब की दुकान खुलती है तो उसमें अफसर और नेता मिलकर मंजूरी देते हैं और बदले में पैसा खाते हैं भ्रष्टाचार करते हैं। ऐसे में मनीष सिसोदिया को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर कितने रुपये खाये। आदेश गुप्ता ने कहा कि हज़ारों की संख्या में खोले जा रहे शराब की दुकानों के लिए कितने करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खाए हैं इसका हिसाब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को देना चाहिए। उन्होंने मनीष सिसोदिया के बयान का जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने सभी नियमो को ताख पर रखते हुए रिहायशी इलाकों में, धार्मिक स्थल एवं स्कूल के बगल में और गांव के बीच में शराब की दुकानें खोलने का काम किया है। पंजाब में जाकर नशा मुक्ति की बात करने वाले केजरीवाल दिल्ली में शराब का समान वितरण पर जोर दे रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली वालों ने साफ पानी का समान वितरण, सीवर व्यवस्था को ठीक करने, प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए एवं मूलभूत व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए कुर्सी पर बैठाया था ना कि शराब को समान रूप से वितरित करने के लिए बैठाया था। उन्होंने कहा कि आज स्कूल अस्पताल और सड़को की स्थिति बदतर है और केजरीवाल शराब बाटने और चुनावी पर्यटन में व्यस्त हैं। लेकिन जब तक यह जनविरोधी कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक दिल्ली वालों ने कमर कस लिया है और वे सभी भाजपा के साथ मिलकर लगातार इसका विरोध करते रहेंगे।
वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आखिरकार आम आदमी पार्टी ने मान लिया कि केजरीवाल सरकार सालाना 3 से 4 हज़ार करोड़ रुपये की चोरी कर रही है। क्योंकि दिल्ली सरकार अधिकतर शराब DSIIDC महकमें की सरकारी दुकानों से बेचती है।
ऐसे में केजरीवाल को बताना चाहिए कि पिछले 7 सालों में राजस्व के नाम पर 24500 करोड़ रुपये वसूल किये गए वह कहां गए? दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों का प्रयोग चुनाव प्रचार एवं विज्ञापन में करने वाले केजरीवाल अब शराब बिक्री में भी करोड़ो का भ्रष्टाचार कर रही है।