हिन्दूराव अस्पताल के फार्मासिस्टों ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इक़बाल सिंह से सिविक सेन्टर में जाकर मुलाकात की तथा उनसे केन्द्र सरकार की सिफारिश के अनुसार पे कमीशन 2800 रुपये से बढ़ाकर 4200 रुपये करने का आग्रह किया।
हिन्दूराव अस्पताल के सीनियर फार्मासिस्ट बलजीत सिंह ने महापौर को बताया कि केन्द्र सरकार की 6 पे कमीशन की सिफारिश के अनुसार फार्मासिस्टों की दो साल की परीविक्षा अवधि (प्रोबेशन) के समाप्ति के बाद पे ग्रेड 2800 रुपये से बढ़ाकर 4200 रुपये वर्ष 2006 से लागू किया है और केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में वर्ष 2010 से फार्मासिस्टों को उपरोक्त 6 पे कमीशन के अनुसार वेतनमान मिल रहा है परन्तु उत्तरी दिल्ली नगर निगम के फार्मासिस्टों को 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार की तरह वेतनमान नही मिल रहा है।इस अवसर पर फार्मासिस्ट मोहन लाल कमल किशोर प्रमोद अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।महापौर ने हिन्दूराव अस्पताल से आये फार्मासिस्टों को विश्वास दिलाया कि वह निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके उनकी पूरी मदद करेंगे