पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग में कार्यरत मालियों के प्रशिक्षण को लेकर विभाग ने कमर कस ली है।
विभाग के निदेशक आर के सिंह के मुताबिक निगम के तहत जो उद्यान हैं उनकी देख रेख नई तकनीक से हो सके ताकि पार्कों को और भी खूबसूरत बनाया जा सके।इसी बात को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
निदेशक आर के सिंह ने बताया कि मालियों को प्रशिक्षित करने का आईडिया निगमायुक्त विकास आनंद की ओर से आया है।
प्रशिक्षण स्कूल ऑफ गार्डनिंग, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कौंसिल (एनडीएमसी) द्वारा दिया जाएगा। जिसमें मालियों को गार्डनिंग के लेटेस्ट तरीके बताए जायेगे। जिसके तहत नर्सरी मैनेजमेंट, कम्पोस्टिंग ,ट्री मैनेजमेंट, पेड़ों को दीमक से बचाने के आधुनिक तरीक़े, नई मशीनों की जानकारी व उन्हें इस्तेमाल करने का लेटेस्ट तरीका आदि जैसे कई आधुनिक प्रक्रियाओं से प्रशिक्षित किया जाएगा।
निदेशक के मुताबिक प्रशिक्षण पूरे कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। प्रशिक्षण को लेकर मालियों की लिस्ट एनडीएमसी को भेजी जा रही है। जिसके बाद प्रशिक्षण की डेट तय की जाएगी।उम्मीद यही जताई जा रही है कि इसी माह से मालियों के प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी जाएगी।