पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर बजाते रहो न्यूज़ लगातार प्रयासरत्त है। इस विषय पर जानकारी देते हुए स्थाई समिति अध्यक्ष बी एस पंवार ने बताया कि निगमकर्मियों की तनख्वाह को लेकर निगम लगातार गंभीरता से काम कर रहा है।
अध्यक्ष ने बताया कि रेवेन्यू जुटाने को लेकर प्रॉपर्टी टैक्स पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 12 तारीख को फण्ड के मसले पर कोर्ट में हियरिंग लगी है।जिसमे पूरी उम्मीद है कि कोर्ट निगम के हक में फैसला करेगा। ताकि दिल्ली सरकार ने जो फण्ड रोका है वो जल्द से जल्द जारी हो और हम निगमकर्मियों की बची तनख्वाह उन्हें समय पर दे सके।
उन्होंने ने ये भी बताया कि इस महीने दिल्ली सरकार से बीटीए का भी फण्ड आना है।उन्हीने कहा कि आने वाले 10 जनवरी तक लगभग 175 करोड़ दिल्ली सरकार से आना है।फण्ड आते ही निगमकर्मियों की अभी तक की बकाया तनख्वाह दे दी जाएगी।