दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।अभीतक ये कयास लगाए जा रहे थे कि निगम चुनाव आगे 6 महीने के लिए टाले जा सकते हैं। लेकिन इस बड़ी खबर ने ये साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है।
स्टेट इलेक्शन कमीशन सूत्र के मुताबिक मार्च महीने के पहले हफ्ते में हो सकती है निगम चुनाव की घोषणा। जिसके बाद दिल्ली में लग जायेगी आचार संहिता। साथ ही इस बात से ये भी साफ हो जाता है कि निगम चुनाव के वोट अप्रैल में पड़ेंगे।
सूत्र की माने तो निगम चुनाव को लेकर आयोग द्वारा ज़ोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। ईवीएम मशीनों को लेकर आयोग द्वारा कार्य जारी है।उधर पूलिंग बूथों की टीम बनाने को लेकर आयोग गंभीरता से कार्य कर रहा है।
आयोग सूत्र की माने तो समय से चुनाव हो सके उसे लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है। सनद रहे कि बीते 23 अप्रैल 2017 को दिल्ली नगर निगम चुनाव हुआ था।