दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दलों की नजरें वार्ड रोटेशन पर टिकी हैं। राज्य चुनाव आयोग सूत्रों की माने तो रोटेशन को लेकर फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है जिसकी घोषणा आज आयोग द्वारा की जा सकती है।
राज्य चुनाव आयोग सूत्रों की माने तो 272 वार्ड में से 46 वर्ड जो रिजर्व रखे गए थे उनमें फेरबदल किए गए हैं। यह भी ध्यान रखा गया है कि चारों वार्ड आरक्षित न रखे जाएं। अधिकारियों के मुताबिक फाइनल रोटेशन लिस्ट एमसीडी एक्ट को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया गया है।
बता दे की वार्ड रोटेशन को लेकर राज्य चुनाव आयोग द्वारा बीते 12 जनवरी को एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी थी। बैठक के दौरान आयोग ने सभी दलों से वार्ड रोटेशन को लेकर उनके सुझाव मांगे थे। साथ ही 17 जनवरी तक सुझाव लिखित में भी भेजने को कहा गया था।