दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है आम आदमी पार्टी नेता अब दिल्ली के लोगों को गुमराह करने के लिये रोजाना झूठ बोलने लगे हैं और इसी श्रंखला में आज विधायक विशेष रवि ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर दो स्वास्थ केन्द्र बेचने का झूठा आरोप लगाया है।
निगम कोई स्वास्थ केन्द्र बेच नही रहा केवल सीमित अवधि के लियें किसी सामाजिक संस्था को निशुल्क चैरिटेबल स्वास्थ सेवाएं चलाने के लियें लीज़ (पट्टे) पर देना चाहता है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम का झंडेवालान में एक बहुत पुराना बंद पड़ा स्वास्थ केन्द्र है और कुतुबगढ़ में 2015 से निर्मित एक अस्पताल भवन है, जिन दोनों को निगम आर्थिक संकट के कारण चालू नही कर पा रहा अतः अब जनता की सुविधा हेतु सीमित अवधि के लिये किसी समाजिक संस्था को स्वास्थ केन्द्र चलवाने को देने को प्रयासरत है।
Shankar Kapoor has said that to mislead the people of Delhi the Aam Aadmi Party leaders every day level baseless allegations against Municipal Corporations and in this series today MLA Vishesh Ravi has levelled false allegation that North DMC is trying to sell its 2 health centres.
North DMC has no proposal to sell any of its health centres, it proposes to give 2 health centres on short lease to NGOs to run free charitable health services.
North DMC’s very old health centre at Jhandewalan & a hospital at Qutubgarh constructed in 2015 are lying closed for paucity of funds and in wider public interest the civic body now proposes to handover for a limited period lease to health sector NGOs to run free charitable services.