साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनौती, साथ चलकर देखें निगम अस्पताल की वास्तविक हालत- दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी ने कालकाजी के पूर्णिमासेठी अस्पताल की जर्रज हालत की वीडियो दिखाते हुए साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधीड़ी को चुनौती दी है कि वह साथ चलकर अस्पताल की वास्तविक हालत को देखें। ‘आप’ प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि अस्पताल के बेसमेंट में पानी भरा है, दीवारों में दरार है, सीमेंट निकल रही है, ऐसा लगता है इमारत कभी भी गिर सकती है। बीजेपी एमसीडी ने 9 करोड़ की लागत वाले अस्पताल में 60-70 करोड़ लगाया है। अस्पताल 2012 में बनकर तैयार होना था, लेकिन 2021 में तैयार हुआ, इमारत नई होने के बावजूद जर्जर हालत में है। वहीं साउथ एमसीडी के एलओपी प्रेम चौहान ने कहा कि बीजेपी एमसीडी बताए अस्पताल की सॉयल टेस्टिंग रिपोर्ट कहां है। मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल होने के बावजूद दवाइयों के नाम पर सिर्फ पेरासिटेमोल दे रहा है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज हम आपके सामने भाजपा की एमसीडी के एक अस्पताल का वीडियो आपके सामने रख रहे हैं। आप वहां जाकर भी सत्यापित कर सकते हैं। यह वीडियो अस्पतालों के रखरखाव को लेकर बीजेपी की लापरवाही को दर्शाता है। कुछ दिन पहले ही हमने आपको नॉर्थ एमसीडी के एक अस्पताल के बारे में बताया कि अस्पताल की जर्जर हालत के बावजूद उसमें मरीजों का इलाज जारी है। कालकाजी के पास पूर्णिमा सेठी नाम का एक अस्पताल है। उसी से संबंधित एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। उस अस्पताल के हालात तो साफ हो ही रहे हैं, उसके बाद हम आपको यह भी बताएंगे कि बीजेपी ने किस प्रकार उस अस्पताल के माध्यम से एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है।

       

अस्पताल का वीडियो पेश करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप लोगों के साथ कुछ आंकड़ें साझा करना चाहूंगा। पूर्णिमा सेठी अस्पताल बीजेपी शासित एमसीडी के अंतर्गत आता है। 2007 में यह अस्पताल सैंक्शन हुआ। उस समय इसका रेट 9 करोड़ रुपए तय हुआ था। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल 9 करोड़ में बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल को 2012 में बनकर तैयार होना था लेकिन यह वास्तव में 2021 में बनकर तैयार हुआ। इतना ही नहीं, अस्पताल 9 करोड़ में बनकर तैयार होना था लेकिन बीजेपी ने इसे बनाने में 60-70 करोड़ लगा दिए। खुद एमसीडी के ऑडिकर ने बीजेपी से प्रश्न किया कि आपने जो भुगतान किया है, उसमें 4 करोड़ किसे दिए गए हैं, उसकी जानकारी दी जाए। मतलब 4 करोड़ किसे दिए गए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस अस्पताल का बेसमेंट पूरी तरह से पानी से भरा हुआ है। 24 घंटे, 12 महीनें वहां पानी भरा रहता है। दीवारों की हालत खराब हो चुकी है। इमारत की हर दीवार पर दरारे पड़ रही हैं।

इस अस्पताल के पास कोई एनओसी नहीं है और दवाईयों के नाम पर सिर्फ पेरासिटेमोल मिलती है। दिल्ली में ऐसे हालत हो गए हैं कि बीजेपी एमसीडी कैसे अस्पताल बनाना चाहती है, वास्तव में कैसे बना रही है और जनता को कैसे अस्पताल दिखा रही है। हमने देखा कि कैसे दिल्ली सरकार ने 300 करोड़ रुपए के फ्लाईओवर को 150 करोड़ रुपया में बना दिया। इसका कारण यह है कि हमारी सरकार ईमानदार है, हमारे मंत्री ईमानदार हैं, मुख्यमंत्री ईमानदार हैं। वहीं बीजेपी ने 9 करोड़ के अस्पताल को 60-70 करोड़ में बनाया। इसका मतलब है कि इसमें बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। बहुत बड़े स्तर पर पैसों की बंदरबांट की गई है। इस अस्पताल को बनाने में बीजेपी के नेताओं ने बहुत बड़े स्तर पर पैसे खाए हैं।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह अस्पताल साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के घर से मात्र 1.5-2 किलोमीटर की दूर पर बना हुआ है। मैं रमेश बिधूड़ी जी को चुनौती देता हूं कि क्यों ना सबसे पहले इसी अस्पताल से विजिट की शुरुआत करते हैं। आपके पास जब भी समय हो, आप बताएं। आप अपने साथियों को साथ लाएं, मीडिया भी आएगी और आम आदमी पार्टी के लोग भी आएंगे। आपने कहा कि आप एक मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल बना रहे हैं, तो सबसे पहले हम उसी को देखने जाएंगे। एमसीडी का सबसे बढ़िया अस्पताल आपने बनाया है तो क्यों ना यहीं से शुरुआत करें। मैं चाहूंगा कि रमेश बिधूड़ी जी इसका जवाब दें। आदेश गुप्ता जी जवाब दें। जब भी आपके पास समय हो, यदि आप इस चुनौती को स्वीकार करते हैं, तो हमारी ओर से बहुत-बहुत स्वागत है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.