नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) में कार्यरत सफाई कर्मचारी यशपाल ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत पड़ने वाले इलाके अशोक नगर (मीत नगर) निवासी यशपाल जो कि नई दिल्ली नगर पालिका में कच्चे कर्मचारी(RMR) के पद पर कार्यरत था । खबर की जानकारी देते हुए दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि यशपाल ने डिपार्टमेंट में इतने सालों से लगातार कार्य करने पर पक्का न किये जाने एवं आर्थिक तंगी के चलते टूट चुका था, फलस्वरूप अपने गोलमार्केट स्थित जल बोर्ड कार्यालय रूम नम्बर 201 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । यशपाल के परिवार में उनकी पत्नी एवं एक बेटी(उम्र 8 वर्ष) एवं एक छह साल का बेटा है ।
दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि आज रविवार दोपहर को यह दुःखद सूचना मिली जिसमे यशपाल के स्टाफ सदस्यों एवं उनके भाई ये जानकारी दी है। चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि अभी एक हफ्ते पहले ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में कर्मचारियों को जल्दी पक्का करने हेतु उच्चस्तरीय बैठक भी की थी और पक्के होने का काम भी गृह मंत्रालय से फ़ाइल आने के उपरांत शुरू होने वाला था ,परन्तु आकस्मिक इस तरह की भयावह दुःखद घटना घटित हुई है।संजय गहलोत ने इस बाबत दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यशपाल के परिवार के आश्रितों की हर सम्भव सहायता की जाएगी।