एमसीडी चुनाव की तारीख का आज राज्य चुनाव आयोग की ओर से ऐलान किया जाना था। मगर तारीखों के ऐलान से ठीक पहले केंद्र सरकार के संदेश ने चुनाव को लेकर पेंच फंसा दिया है। अब चुनाव की तारीखों का ऐलान करीब एक हफ्ते तक टल गया है।
नगर निगम की चुनाव की तारीखों को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है। हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे, हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।’
दिल्ली में तीन नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले कुछ दिनों में किए जाने की संभावना है। निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) एस के श्रीवास्तव ने कहा, ‘मेरी शाम 4.30 बजे केंद्र सरकार से वार्तालाप हुई है, इसलिए मैं अभी तारीखों की घोषणा नहीं कर सकता हूँ।’
उन्होंने बताया कि तीनों निगमों को एक करने की बातचीत केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही है।जिसे लेकर अभी तारीख की घोषणा नहीं की जा सकती।श्रीवास्तव ने कहा कि यदि चुनाव 18 मई से पहले हो जाना चाहिए।जिसकी घोषणा के लिए अभी समय काफी है। उन्होंने बताया कि आनेवाले संसद सत्र में तीनों निगमों को एक करने को लेकर बिल लाया जा सकता है।इसलिए चुनाव की तारीख के एलान को आगे के लिए टाल दिया गया है।