आम आदमी पार्टी’ ने सोमवार को पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, दिल्ली से पार्टी विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामित किया है। सभी उम्मीदवारों ने पंजाब विधानसभा परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पांचों में से सिर्फ हरभजन सिख हैं।
उधर इस चयन के बाद बड़े पैमाने पर विपक्षी दल राघव चड्ढा और संदीप पाठक के नामांकन से खफा हैं क्योंकि दोनों पंजाब से ताल्लुक नहीं रखतें। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि आम आदमी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए गैर पंजाबी और बाहरी उम्मीदवारों पर भरोसा जताकर पंजाबियों को ठगने का काम कर रही है।
उधर पूर्व परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर कहा कि, “उन्हें पूरा विश्वास है कि आप (सीएम मान) पंजाब से ऐसे लोगों को भेजेंगे जो पंजाब के लिए आवाज उठाएंगे ताकि दुनिया के हर कोने में लोग अपने मान साहब पर गर्व करें।”साथ ही अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि, “आप पंजाब का अधिकार छीन रही है। हम कह रहे थे कि सब दिल्ली द्वारा नियंत्रित किया जाएगा और दिल्ली के लोगों का शासन होगा। लोग बस बहक गए और ‘आप’ को वोट दे दिया।”