आज सांसद में दिल्ली नगर निगम से संबंधित बिल को ऑन टेबल किया गया। बिल तीन मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित है।
पहले बिंदु में एकीकरण की बात है तो वहीं दूसरे बिंदु पर 272 से घटाकर 250 वार्ड होने की बात कही जा रही है ।तो वहीं तीसरा मुख्य बिंदु ये है कि निगम में एक स्पेशल अफसर की भी नियुक्ति होगी जो तबतक निगम की निगरानी करेंगे जबतक निगम चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाता।
अभी तक रोटेशन दोबारा होंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ था लेकिन आज संसद की पटल पर रखे गए बिल से ये साफ हो गया कि रोटेशन दोबारा होना तय है।उधर 272 वार्ड से 250 वार्ड करना तभी संभव होगा जब परिसीमन कराया जाएगा।उस लिहाज से ये साफ हो जाता है कि परिसीमन के साथ रोटेशन में काफी समय लगेगा।
उधर निगम चुनाव से पहले निगम के ऊपर नज़र बनाने के लिए एक स्पेशल अफसर की नियुक्ति भी इसी बात पर ज़ोर देता दिखाई दे रही है कि अभी निगम चुनाव होने में काफी समय लग सकता है।