दिल्ली के।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर फिर एक नया बयान जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि चुनाव नहीं कराना था इसलिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने परिसीमन के नाम पर जानबूझकर चुनाव को लटका दिया।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी नियत निगमों को एक करने की होती तो वो तो पहले भी की जा सकती थी। यदि बिल केवल एकीकृत करने को लेकर होता तो उसमेँ समय नहीं लगता।उसकी घोषणा होते ही तुरंत चुनाव हो सकते थे लेकिन बीजेपी वालों को तो चुनाव लटकाना था तभी 272 से 250 वार्ड करने की बात रख दी।अब उसके लिए परिसीमन करना पड़ेगा जिसमें टाइम लगेगा यानी कि बीजेपी वालों को चुनाव की तारीख बढ़ानी थी जो बढ़ा दी गई।