दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका निभाने में रामवीर सिंह बिधूड़ी हुए फेल…भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध करने की जगह हुए दंडवत कहा मैं आदेश गुप्ता के आपत्तिजनक शब्दों की निंदा करता हूं…..
पास हुआ निंदा प्रस्ताव और विरोध करने की जगह अपनी असफलता के साथ खड़े दिखे नेता विपक्ष..
आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा आज दिल्ली विधानसभा सदन में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ नारे लगाए गए।
दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल ने एक वीडियो दिखाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। महेंद्र गोयल द्वारा इस मामले से संबंधित एक निंदा प्रस्ताव भी सदन की पटल पर रख गया।
आप विधायक महेंद्र गोयल के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपनी बात की शुरुआत यह कहकर रखी कि यदि उनके प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है तो उसकी वह निंदा करते हैं।
यानी शुरुआत में ही बिधूड़ी ने विरोध करने की जगह ये मान लिया की प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इसलिए बगैर किसी विरोध के उन्होंने शुरुआत में ही अपनी तलवार गिराते हुए सारी गलतियां कुबूल कर ली ।
आगे बिधूड़ी ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि यह वीडियो गलत तरीके से बनाई गई है जिसमें कोई सच्चाई नहीं। जो वास्तविक वीडियो है उसमें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल आदेश गुप्ता द्वारा नहीं किया गया है। लेकिन वास्तविक वीडियो दिखाने में भी बिधूड़ी असफल रहे क्योंकि उनके पास दिखाने को कोई वीडियो थी ही नहीं ।यह बात भी उन्होंने विधानसभा सदन के दौरान मान ली।
रामवीर सिंह बिधूड़ी की इस बात पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि जब उन्होंने बिधूड़ी से उस वीडियो को दिखाने को कहा तो बिधूड़ी वीडियो दिखाने में असफल रहे और अब सदन के बीचोंबीच फिर से वीडियो की बात बेफिजूल कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश गुप्ता के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव को सभी के समर्थन से पास कर दिया और उधर बिधूड़ी अपनी असफलता के साथ खड़े रहे।