अरविंद केजरीवाल का ज्यादा मुखर होना अब उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है। ताजा मामला उनके एक नए बयान से जुड़ा है जिसमें वे बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने पंजाब से भ्रष्टाचार कम नहीं बल्कि खत्म कर दिया। अब इस बयान को सुनने वाले सोशल मीडिया यूज़र्स उनसे उल्टा सवाल कर रहे हैं ।
असल में केजरीवाल ने गुजरात में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब से आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 दिन में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया तो वही अगले ही दिन वे हिमाचल पहुंचे और वहां रोड शो के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब से 20 दिन में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया।
केजरीवाल ने अपने बयान में एक जगह तो कहा कि उन्होंने 10 दिन में पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया तो वही दूसरी जगह उन्होंने 20 दिन में भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही। केजरीवाल के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी ले रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले यह कन्फर्म कर लें कि उन्होंने पंजाब से भ्रष्टाचार 10 दिन में खत्म किया या फिर 20 दिन में, उसके बाद जनता को गुमराह करें।