भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आज एक प्रेस वार्ता करते हुए एकीकृत दिल्ली नगर निगम की चर्चा की। चर्चा करते हुए प्रवेश वर्मा ने बताया कि फंड को लेकर दिल्ली सरकार का सारा रोल खत्म हो चुका है।
वर्मा ने बताया कि अब तक भारत सरकार से जो फंड दिल्ली नगर निगम के नाम आया करता था। वह पहले दिल्ली सरकार के पास जाता था और फिर दिल्ली सरकार के जरिए एमसीडी तक पहुंचा करता था।लेकिन अब दिल्ली नगर निगम को फण्ड सीधे केंद्र सरकार से मिला करेगा
वर्मा ने बताया कि दिल्ली नगर निगम को लेकर जो भी सिफारिशें आती थी। उसे पास करवाने के लिए दिल्ली सरकार के पास भेजा जाता था, जिसे दिल्ली सरकार पास नहीं करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब सारी सिफारिशें सीधे केंद्र सरकार के पास पहुंचा करेंगी।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब जब सिफारिशें पास हो जाया करेंगी तो दिल्ली नगर निगम की आर्थिक मजबूती होगी। वर्मा ने कहा कि अब दिल्ली नगर निगम का ख्याल सीधे केंद्र सरकार ही रखा करेगी।
प्रवेश वर्मा ने बताया कि जो फंड दिल्ली सरकार के जरिए नगर निगम को आता है उसे लेकर उन्होंने नए बिल में सुझाव दिया है कि हर महीने की 7 तारीख को यह पैसा नगर निगम को दिल्ली सरकार द्वारा भेज देना चाहिए।