जहांगीरपुरी के दंगों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल खड़ा किया है।उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में जो सांप्रदायिक दंगे हुए उसका मुख्य आरोपी अंसार आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता निकला। इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में भी मास्टरमाइंड आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन ही था।
तिवारी ने आप की कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है कि क्या आम आदमी पार्टी दंगों की फैक्ट्री चला रही है? सी ए ए और एनआरसी के विरोध के तौर पर विभिन्न आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लिप्त पाए गए। उन्हें पार्टी में शामिल किया जाता है।साथ ही बड़े बड़े पद मिलते हैं।वहीं उनके आसानी से आधार कार्ड, राशन कार्ड और पहचान पत्र भी बन जाते हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह मामूली बात नहीं है कि दंगे की हर बड़ी वारदात और अपराधिक घटनाओं के पीछे साजिश से लेकर अपराध करने तक आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता पाया जाता है और पुलिस जब जांच करने जाती है तो उनके ऊपर भी कातिलाना हमला होता है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का साजिश वाला एक घिनौना चेहरा अब बेनकाब हो चुका है पुलिस और जांच एजेंसियों कोई इस पूरे मामले की तह तक जाकर कठोर कार्यवाही करने की जरूरत है