MCD BIG EXCLUSIVE:बजाते रहो न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को मिली स्पेशल ऑफिसर की जिम्मेदारी तो वही ज्ञानेश भारती बने एकीकृत निगम के आयुक्त

बीते 20 अप्रैल को बजाते रहो न्यूज़ द्वारा की गई  खबर पर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुहर लगा दी है।  एकीकृत निगम में स्पेशल ऑफिसर की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दे दी गई है। उधर अभी तक साउथ दिल्ली नगर निगम में आयुक्त का पदभार संभाल रहे ज्ञानेश भारती को एकीकृत नगर निगम का आयुक्त बना दिया गया है।

बात दें कि अश्विनी कुमार 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो अबतक पांडुचेरी के चीफ सेक्रेटरी के पद पर विराजमान थे ।बीते अप्रैल महीने में ही अश्विनी कुमार का तबादला कर उन्हें दिल्ली बुला लिया गया था। स्पेशल ऑफिसर की ज़िम्मेदारी उसी अधिकारी को सुपुर्द की जानी थी जो खासकर के जो चीफ सेक्रेटरी रैंक के हो।

 

 

 वही एकीकृत निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी ज्ञानेश भारती को दी गई है ज्ञानेश भारती अब तक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में आयुक्त के पद पर विराजमान थे। ज्ञानेश भारती 1998 बैच के आईएएस अधिकारी है। ज्ञानेश भारती अभी तक साउथ दिल्ली नगर निगम में बतौर आयुक्त के पद पर तैनात थे। एकीकृत निगम होने से पहले उन्हें पूर्वी दिल्ली नगर निगम का भी भार सौंपा गया था ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.