MCD बिग एक्सक्लूसिव: बड़ा सवाल किसके हाथ लगेगी इंजीनियर इन चीफ की कुर्सी ? वरिष्ठता के आधार पर सबसे आगे इस अधिकारी का नाम….
एकीकृत दिल्ली नगर निगम के गठन के बाद अब सबकी निगाहें हेड ऑफ द डिपार्टमेंट यानी एचओडी की सीट पर टिकी है। यहां हम सबसे पहले बात करेंगे इंजीनियर इन चीफ के बारे में कि आखिर किस अधिकारी को इस पद पर नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है।
निगम सूत्र की बात करें तो इस रेस में सबसे आगे नाम के पी सिंह का चल रहा है। सभी नामों में के पी सिंह का नाम वरिष्ठता के आधार पर सबसे पहला बताया जा रहा है तो वही दूसरा नाम पीसी मीणा का है।
के पी सिंह अब तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बतौर इंजीनियर इन चीफ के पोस्ट पर कार्यरत थे। सिंह की नियुक्ति दिल्ली नगर निगम में मई 1989 में हुई थी जिसके बाद जनवरी 1996 में उन्हें रेगुलर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर प्रमोट कर दिया गया था।
2013 में के पी सिंह को डीएनसी के पद पर प्रमोट किया गया तो वही 2014 से लेकर अब तक वह इंजीनियर इन चीफ के पद पर कार्यरत थे।
उधर दूसरी दावेदारी पीसी मीणा की है। पीसी मीणा अब तक साउथ दिल्ली नगर निगम में इंजीनियर इन चीफ के पद पर कार्यरत थे जो की वरिष्ठता के आधार पर के पी सिंह से जूनियर हैं।
खबर ये भी है कि पीसी मीना के साथ विजिलेंस केस भी जुड़ा रहा जिसकी वजह से मीना को सुपेरिंटेंडिंग इंजीनियर और चीफ इंजीनियर के कार्य का पूरा अनुभव प्राप्त नहीं हो सका जब कि अबतक के पी सिंह को अपने बेहतरीन कार्यों के लिए कई मेरिट सर्टिफिकेट मिल चुके हैं और नियम के अनुसार सिंह पी सी मीणा के मुकाबले ज्यादा अनुभवी भी हैं।
यही नहीं एकीकृत निगम के दूसरे विभागों में किसे हेड ऑफ द डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी जाने वाली है उसके बारे में भी खुलासा जल्द बजाते रहो न्यूज़ के जरिए किया जाएगा।