एकीकृत निगम के बाद अब एमसीडी के आला अधिकारियों का पूरा ध्यान डिपार्टमेंट के एचओडी यानी कि हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट पर केंद्रित हो चुका है। निगम के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यूनिफाइड एमसीडी के विभागों को चलाने वाले एचओडी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है ।
बड़ी खबर यह है कि आला अधिकारियों के बीच हर एक विभाग में 2 एचओडी को तैनात करने की बात चल रही है। एचओडी के नाम पर मुहर लगते ही हर एक को 12 में से 6 जोन दिया जाएगा।
ऐसा करने के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं। एक तो यह की निगम का कार्य में किसी भी तरह की बाधा ना हो। यदि एक अधिकारी को 6 जोन दे दिया जाएगा तो निगम के कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगे। साथ ही यह भी कारण बताया जा रहा है कि किसी एक अधिकारी की मोनोपोली से बचने के लिए यह कदम उठाने की बात हो रही है।
इंजीनियरिंग विभाग, शिक्षा विभाग ,डेम्स विभाग, हेल्थ विभाग आदि जैसे बड़े विभागों में यह फैसला लेने की संभावनाएं जताई जा रही है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि आज कल में सभी विभागों के एचओडी के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।