MCD BREAKING : जल्द बदलेगी निगम की बदहाल तस्वीर.. स्पेशल ऑफिसर अश्वनी कुमार और कमिश्नर ज्ञानेश भारती की सेना तैयार…

एकीकृत निगम स्पेशल ऑफिसर अश्विनी कुमार और कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में अतिरिक्त आयुक्त ,हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट, डिप्टी कमिश्नर के साथ-सथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

     

सबसे पहले अतिरिक्त आयुक्त की बात करें तो शिल्पा शिंदे , आईएएस जिन्हें इंजीनियरिंग विभाग के साथ ईएनएम , इलेक्ट्रिकल व आर्किटेक्ट विभाग की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ स्टीयरिंग कमेटी का नोडल ऑफिसर भी बनाया गया है। यही नहीं शिंदे को केशव पुरम और नरेला जोन की भी जिम्मेदारी दी गई है।

वही सोनल स्वरूप ,आईएएस को डेम्स विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही सोनल को बिल्डिंग विभाग, हेड क्वार्टर, टाउन प्लैनिंग और साउथ जोन की भी जिम्मेदारी दी गई है।

हरलीन कौर ,आईएएस को अतिरिक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।उन्हें लैंड एंड डेट लैंग्वेज, डिजास्टर मैनेजमेंट, फैक्ट्री लाइसेंस, आदि जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा उन्हें  करोल बाग जोन के साथ और भी दूसरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं रामनिवास शर्मा, आईएएस को अतिरिक्त आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। शर्मा को हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन आयुष और एडवरटाइजमेंट्स की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलाव शर्मा को रोहिणी और वेस्ट जोन का भी अतिरिक्त भार सौंपा गया है ।

इनके अलावा बृजेश सिंह ,अलका शर्मा ,रणधीर सहाय, अमीन अहमद ताज़ीर ,सुनील भादू को भी अतिरिक्त आयुक्त के तौर पर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

         

 

उधर इंजीनियर इन चीफ की बात करें तो तीन अधिकारियों को इंजीनियर इन चीफ बनाया गया है जिसमें पहले नंबर पर के पी सिंह है जिन्हें 6 जोन की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें करोल बाग, केशव पुरम, सिटी एसपी, रोहिणी, सिविल लाइन व नरेला जोन शामिल है। वही दूसरे नंबर पर पीसी मीना है। पीसी मीणा को सेंट्रल, नजफगढ़ ,वेस्ट और साउथ जोन की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं तीसरे नंबर पर दिलीप रमनानी हैं जिन्हें शाहदरा साउथ और नार्थ की कमान सौंपी गई है।

       

 

इनके अलावा हेड ऑफ डिपार्टमेंट की बात करें तो विकास त्रिपाठी को डायरेक्टर एजुकेशन , अनिल कुमार शर्मा को चीफ लॉ ऑफिसर, प्रिंस धवन को डायरेक्टर आईटी के साथ डीसी सिविल लाइन जोन , संजय सहाय डायरेक्टर विजिलेंस और अमित कुमार को डायरेक्टर पीएनआई नियुक्त किया गया है। उधर अंकिता मिश्रा को डिप्टी कमिश्नर सिविल लाइन और जितेंद्र कुमार को डीसी रोहिणी जोन के पद पर नियुक्त किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.