बीते सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम को जारी किए गए लगभग 640 करोड रुपए के बाद अब सभी निगमकर्मियों और पेंशनधारियों की निगाहें अपनी अपनी तनख्वाह व पेंशन पर टिकी है ।
खबर यह है कि आज सुबह ही उत्तरी दिल्ली के सभी जोनों में हेड क्वार्टर की ओर से सैलरी और पेंशन के लिए फंड जारी कर दिए गए हैं । संबंधित विभाग के अधिकारी ने बजाते रहो न्यूज़ को सूचना देते हुए बताया कि कल यानी 26 मई तक सभी कर्मचारियों और पेंशनरों के अकाउंट में एक महीने की सैलरी और पेंशन पहुंच जाएगी।
साथ ही यह भी जानकारी मिली कि यह तनख्वाह ग्रुप ए से ग्रुप डी के सभी कर्मचारियों को दी गई है जिसमें सफाईकर्मचारी भी शामिल हैं।
वहीं पूर्वी दिल्ली के कर्मचारियों वह पेंशनधारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर अभी तक अधिकारी लेवल पर कोई सूचना नहीं मिली है। जानकारी मिलते ही तुरंत अपडेट किया जाएगा।
नोट: इस खबर में दिख रही घंटी को एकबार ज़रूर टच करें ताकि एमसीडी व दिल्ली सरकार से संबंधित खबर आपतक पहुँचती रहे