बड़ी खबर: कुत्ते के साथ सैर करना पड़ गया बाबू और उनकी आईएएस पत्नी को महंगा.. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों के खिलाफ जारी किया सख़्त फरमान …
दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग में बतौर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कार्यरत आईएएस संजीव खैरवार के खिलाफ हो गई कार्रवाई। आज देर शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया फरमान। जिसमें संजीव खेरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को दिल्ली से सीधे लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश भेजने के आदेश जारी कर दिए गए है।
बता दें कि मामला त्यागराज स्टेडियम में आईएएस अधिकारी संजीव खैरवार द्वारा अपने कुत्ते को ठहराने से जुड़ा है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक निजी अखबार की कटिंग को ट्वीट करते हुए दी।
अखबार की कटिंग में जो जानकारी थी उसमें इस बात का जिक्र किया गया कि संजीव खैरवार द्वारा पद का दुरुपयोग किए जाने से स्टेडियम के खिलाड़ी व कोच काफी दुखी हैं। खिलाड़ी और कोच का कहना है कि खैरवार ने स्टेडियम को शाम के 7 बजे तक खाली करवाने के आदेश दिए हुए हैं। जिसकी वजह से खिलाड़ी सही तरीके से प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं।
स्टेडियम खाली करने के पीछे जो वजह बताई गई वह बेहद आश्चर्यजनक थी। बताया गया कि संजीव खेरवार अपने कुत्ते को ठहराने उस स्टेडियम में आते हैं इसलिए सभी खिलाड़ियों को 7 बजे के भीतर स्टेडियम खाली कर देने के आदेश दिए गए हैं।