एक ओर जहां उत्तरी और पूर्वी दिल्ली में काम कर रहे निगम के सफाई कर्मचारी अपनी तनख्वाह नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं तो वही अधिकारी द्वारा भेजे गए एक ऑडियो फरमान ने सभी कर्मचारियों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है।
खबर है कि अभी दिल्ली सरकार से जो फंड मिला था उस फंड से निगम के उन स्टाफ को 1 महीने की वेतन और पेंशन दी गई जो बीते 4 महीने से अपनी सैलरी और पेंशन को लेकर परेशान थे। संबंधित विभाग के विश्वसनीय सूत्र की माने तो फंड खत्म हो जाने की वजह से आगे किसी को भी तनख्वाह देना फिलहाल संभव नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि अभी सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह मिलने में थोड़ा और समय लग सकता है।
वहीं दूसरी तरफ निगम के किसी अधिकारी द्वारा वायरल की गई ऑडियो क्लिप को लेकर कर्मचारी काफी दहशत में दिखाई दे रहे हैं। ऑडियो में जो बात कही गई है उसमें हर एक कर्मचारी को अपनी बीट को साफ सुथरा रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि काम में कोताही बरती गई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
साथ ही यह भी आदेश है कि यदि कोई भी कर्मचारी छुट्टी पर है तो उसे तुरंत वापस बुलाया जाए। यदि कोई भी कर्मचारी 4 दिन से ज्यादा छुट्टी पर रहता है तो उसके खिलाफ तुरंत नोटिस जारी की जाए।