उत्तरी दिल्ली के 6 जोनों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों की अप्रैल माह की तनख्वाह अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंची है। सफाईकर्मियों की तनख्वाह का अभी खाते में नहीं पहुंचना सभी सफाई कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
अभी कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार की ओर से पहली तिमाही का पैसा जारी हुआ था । जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि सभी स्टाफ की 1 महीने की तनख्वाह उन्हें दे दी जाएगी। खबर यह है कि उस फंड से बाकी स्टाफ को सैलरी देने के बाद सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए फंड बचा ही नहीं जिसकी वजह से अभी तक सफाई कर्मचारियों के खाते में तनख्वाह नहीं पहुंच पाई है।
सफाई करमचारी बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक उनकी तनख्वाह उनके अकाउंट में पहुंचेगी ? ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक महीने की 15 तारीख तक सभी सफाई कर्मचारियों के खाते में उनकी तनख्वाह भेज दी जाती है लेकिन महीना खत्म होने के बावजूद अभी तक अप्रैल महीने की तनख्वाह नहीं भेजी गई है साथ ही अब दूसरा महीना भी लगभग लग चुका है।
इस बारे में बजाते रहो न्यूज़ ने एमसीडी के पी एंड आई विभाग के अधिकारी से बातचीत की। अधिकारी की ओर से जानकारी यही मिली है कि सफाई कर्मचारियों को इस हफ्ते तक उनके तनख्वाह मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि अभी तनख्वाह को लेकर केवल संभावनाएं ही जताई जा रही है क्योंकि जब तक सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर पर्याप्त फंड नहीं जुटा लिए जाते हैं तब तक सैलरी का इंतजार बरकरार रहने की पूरी संभावना है।