इधर आप ने राजेन्द्र नगर उपचुनाव में मारी बाज़ी उधर भाजपा के पार्षद (पूर्व) ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी के लिए कह दी ये बड़ी बात..
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आ चुका है जिसमें आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने बाजी मारी तो वही भाजपा के प्रत्याशी राजेश भाटिया सीट निकालने में असफल रहे ।
रिजल्ट आने के बाद हर ओर से प्रतिक्रिया आने लगी। लेकिन इसी बीच एक ऐसी प्रतिक्रिया आई है जो बेहद चौकाने वाली है। यह प्रतिक्रिया किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के ही पूर्व पार्षद जगदीश ने अपनी पार्टी के पदाधिकारी को लेकर दी है।उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरते हुए उन्हें छुटभैया बता दिया ।जगदीश ने ट्वीट के माध्यम से जो बयान दिया है वह इस प्रकार है:
“दिल्ली बीजेपी के छुटभैए पदाधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पोल खोल अभियान चला रहे थे, राजेन्द्र नगर चुनाव में सरेआम उनका ही वस्त्रहरण हो गया। आरंभिक 10 दिन तक जीत रही बीजेपी के अक्षम पदाधिकारियों के कुप्रबंधन व नकरात्मकता के कारण, जीता हुआ चुनाव हाथ से निकल गया।”
बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में जो रिजल्ट आया है वह कुछ इस प्रकार हैं:-
आप के दुर्गेश पाठक को कुल 40319 और बीजेपी के राजेश भाटिया को 28,851 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता को महज 2014 वोट मिले। कुल 72,283 वोट पड़े थे उप-चुनाव में।