दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग में 192 नालियों के वेस्ट वाटर मैनेजमेंट को लेकर डीडीए के नाम एक आवेदन भेजा है ।आवेदन के जरिए विभाग ने डीडीए से अर्बन डेवलपमेंट फंड के तहत चल रही अल्टरनेट टेक्नोलॉजी फॉर मैनेजमेंट ऑफ वेस्टवाटर स्कीम के तहत 53.52 करोड़ फंड की मांग की है।
ये चिट्ठी दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख अभियंता के पी सिंह द्वारा भेजी गई है ,जिसमें लिखा गया है कि 192 नालियां जोकि दिल्ली नगर निगम के उत्तरी इलाके के अंतर्गत आती हैं । उनके वेस्ट वाटर मैनेजमेंट को लेकर निगम गंभीरता से कार्य कर रहा है लेकिन फंड की कमी होने की वजह से काम आगे बढ़ाया नहीं जा सकता है। पत्र में लिखा है इस कार्य को लेकर जो टेंटेटिव कॉस्ट आ रहा है वह लगभग 53.52 करोड़ है। इसलिए इस फंड को जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि कार्य सुचारु रूप से चल सके।