बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की निगम वार्डों के बनी परिसीमन समिति की बैठक चैयरमेन हरी शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में हुई।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार द्वारा दिल्ली नगर निगम वार्डों के परिसीमन हेतू गठित कमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय में आज चेयरमैन पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई वार्डों के परिसीमन हेतू बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।
गुप्ता ने बताया कि पिछले परिसीमन के आधार पर नए संभावित परिसीमन का प्रारुप अनुसार एकीकृत नगर निगम मे वर्तमान 272 वार्डो से घटा कर 250 वार्ड करने के निर्णय लिया गया है। परिसीमन विधानसभा की परिधि मे ही होगा जंहा वार्डो की संख्या को कम ज्यादा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभा में वार्डो की संख्या तय होने के बाद उसी वार्ड मे परिधि पुनः निर्माण का कार्य शुरू होगा। वर्तमान वार्डो के नक्शे और जनसंख्या का विवरण हमारे पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वार्डो के परिसीमन का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा।
परिसीमन समिति की बैठक में चेयरमेन हरी शंकर गुप्ता के अलावा कमेटी के सदस्यों में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक विजय लोचव, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, पूर्व उप महापौर वरयाम कौर, पूर्व निगम पार्षद कृष्ण मुरारी जाटव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।