BIG NEWS: CM केजरीवाल के विधायक ने मुझ दलित को जाति सूचक शब्दों से गाली दी…. विधायक जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज..जल्द हो सकती है गिरफ्तारी…
बजाते रहो न्यूज़ , श्रावणी मिश्रा भूपति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधायकों को लेकर लगातार नए नए मामले सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ था कि एक और आप विधायक वीरेंद्र कादियान का मामला सुर्खियों में आ गया है।
मामला दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी विधायक विरेंदर कादियान से जुड़ा है।कादियान के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। यही नहीं यह मामला नेशनल एससी-एसटी कमीशन तक पहुंच चुका है। जहां कमीशन के चेयरमैन ने नई दिल्ली के डीसीपी को तुरंत तलब किया है।खबर है कि कभी भी कादियान जेल जा सकते है।
बता दे नीरज निरवाल जो दलित समाज से संबंध रखते हैं उन्होंने केजरीवाल सरकार के विधायक वीरेंद्र कादियान के खिलाफ बदसलूकी व जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
नीरज ने बजाते रहो न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि कादियान का दलित समाज के खिलाफ यह व्यवहार हमेशा से रहा है। कादियान एससी एसटी समाज को कुछ नहीं समझते हैं। लगातार वे दलित समाज के लोगों के साथ गलत व्यवहार करते रहते हैं। साथ ही उन्हें चूड़ा चमार जैसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित भी करते हैं।ऐसा ही उन्होंने उनके साथ भी किया है।
नीरज ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता दलित समाज को लेकर केवल बड़ी बड़ी बातें करते है।लेकिन वास्तव में सच्चाई उसके बिल्कुल पलट है।नीरज ने बताया कि मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।साथ ही नेशनल एससीएसटी कमीशन ने भी इस मामले पर सज्ञान लेते हुए इलाके के डीसीपी को तलब किया है।