दिल्ली नगर निगम चुनाव में 10 वार्डों में भाजपा छह सीटें निकाल चुकी है तो वहीं 4 सीट आम आदमी पार्टी के हाथ लगी है
पूर्व मेयर नरेंद्र चावला की पत्नी उर्मिला चावला जनकपुरी वेस्ट वार्ड नंबर 106 से 1571 वोटों से जीती। तो वहीं वार्ड 173 से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व स्थाई समिति अध्यक्ष शिखा राय 3000 वोटों से जीत चुकी हैं।
उधर वार्ड 64 केशवपुरम से योगेश वर्मा 1000 वोट से विकास गोयल से आगे चल रहे हैं।
79 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें से आम आदमी पार्टी 38 सीट जीत चुकी है तो वहीं बीजेपी ने 36 सीटें जीती हैं उधर 4 सीट कांग्रेस के नाम हो चुकी है।
वार्ड 64 केशव पुरम से योगेश वर्मा 2400 वोटों से विकास गोयल से जीते।
वार्ड 211 से भाजपा के प्रत्याशी संदीप कपूर 4000 वोटों से जीते।
परिणाम कुछ इस प्रकार हैं
नारायणा अशोक विहार से बीजेपी की जीत तो वही शाहनगर से बीजेपी, जैतपुर देव नगर से आम आदमी पार्टी की जीत, कृष्णा नगर केशव पुरम से बीजेपी की जीत, आनंद विहार शास्त्री नगर से बीजेपी की जीत ,रिठाला से बीजेपी की जीत, निहाल विहार से कांग्रेस की जीत, सरिता विहार कमला नगर से बीजेपी की जीत, प्रीत विहार महिपालपुर से बीजेपी की जीत, दक्षिणपुरी चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की जीत, ग्रेटर कैलाश देवली से बीजेपी की जीत, सीआर पार्क से आम आदमी पार्टी की जीत, शाहदरा से बीजेपी की जीत, तिलक नगर से आम आदमी पार्टी की जीत ,अबुल फजल एनक्लेव कोटला मुबारकपुर लाजपत नगर से बीजेपी की जीत, गीता कॉलोनी ,लक्ष्मी नगर से बीजेपी की जीत,
वसंत कुंज से बीजेपी के जगमोहन मलावत की जीत, पहाड़गंज से बीजेपी के मनीष चड्ढा की जीत, दिलशाद कॉलोनी से आम आदमी पार्टी की प्रीति की जीत, अशोक विहार से बीजेपी की पूनम शर्मा की जीत, सदर बाजार से आम आदमी पार्टी की उषा शर्मा की जीत ,करोल बाग से आम आदमी पार्टी की उर्मिला देवी की जीत ,आम आदमी पार्टी की रेखा महेंद्र चौधरी की जीत।