बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली सरकार के अधीन डीटीसी के कर्मचारियों की यूनियन ने सरकार के नाम संदेश भेजते हुए बताया है कि दिल्ली सरकार की ने अभी तक किसी भी कर्मचारी को तनख्वाह नही दी है । डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी व महामंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि यूनियन को कर्मचारियों द्वारा बार बार इस मामले में संज्ञान लेने को कहा जा रहा है। एक तरफ सरकार दिल्ली में महिलाओं को फ्री यात्रा करवा रही है यूनियन को इस से कोई दिक्कत नही है पर कर्मचारियों की तनख्वाह समय पर दी जाए, दूसरी तरफ जो कर्मचारी जनता पब्लिक को सेवा दे रहे है बहुत ही शर्म की बात है और उन ही कर्मचारियों का पेट काटकर डीटीसी विभाग उनको तनखवाह नही दे रही है।
डीटीसी कर्मचारी बुरी स्थिति से गुजर रहा है कर्मचारी कहीं न कहीं से जैसे तैसे की किरयाना राशन व सब्जी वाले व किराए पर रहने वाले कर्मचारियों ने इनसे ब्याज पर पैसा लेकर अपनी घर परिवार बाल बच्चों का व अपने मां बाप का पालन पोषण कर रहे है। विभाग का इतनी देरी से तनख्वाह देना कर्मचारियों की मानसिक स्थिति व आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। यूनियन मांग करती है जो कर्मचारी ब्याज पर पैसा लेकर अपना घर परिवार चला रहे है क्या डीटीसी विभाग भी उनकी तन्खवाह का ब्याज देगी, यूनियन मांग करती है कि जितने भी दिन कर्मचारियों की तन्खवाह देरी से मिल रही हैं उतने दिनों का तनख्वाह के हिसाब से कर्मचारियों को डीटीसी विभाग ब्याज सहित तनख्वाह दे, अन्यथा यूनियन डीटीसी विभाग व दिल्ली सरकार को चेतावनी देती है अगर जल्द से जल्द डीटीसी विभाग ने कर्मचारियों की तनख्वाह जारी नही की तो यूनियन को मजबूरन कानूनी और आंदोलन, धरना प्रदर्शन, हड़ताल व डिपो के गेट पर खड़े होकर आउटशेडिंग रोकने का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी डीटीसी विभाग और दिल्ली सरकार की होगी। यूनियन मांग डीटीसी विभाग व दिल्ली सरकार से कर्मचारियों की तनख्वाह देने की तुरंत मांग करती है