बजाते रहो न्यूज़
एमसीडी चुनाव के परिणाम के बाद सब की नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर नया मेयर कौन होगा? इस बात के सस्पेंस को खुद दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खत्म दिया है।
बता दें कि अभी बीते कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने सभी नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ एक बैठक रखी थी। बैठक के दौरान तीनों दिग्गजों ने अपनी अपनी बात नवनिर्वाचित पार्षदों के सामने रखी जिसमें सभी पार्षदों को तरह-तरह की नसीहत दी गई। लेकिन एक सबसे जरूरी नसीहत जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पार्षदों को उसी दौरान दे दी जिससे ये साफ हो गया कि महापौर का पद चाहे किसी को भी मिले लेकिन वहां चलेगी किसी और की ।
अपनी बात को रखते हुए सबसे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि एमसीडी के 12 जोन को कुल 4 लोग मुख्य तौर पर संभालेंगे जिनमें दुर्गेश पाठक ,सौरभ भारद्वाज ,आतिशी और आदिल होंगे। इन चार नामों में से 3 लोग दिल्ली के मौजूदा विधायक हैं। इन चारों को 3-3 जोन बांट दिए गए हैं।
दुर्गेश पाठक को करोलबाग,शहादरा नार्थ ,सिटी एसपी जोन तो सिविललाइन,रोहिणी और नज़बगढ़ जोन आदिल को,उधर नरेला, केशवपुरम और वेस्ट जोन सौरभ भारद्वाज को और आखिरी तीन यानि सेंट्रल ,साउथ ,शाहदरा साउथ जोन की कमान आतिशी के हांथ होगी।
मनीष सिसोदिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कोई भी पार्षद अपना काम इन लोगों के सलाह लेने के बाद ही आगे बढ़ाएगा। साथ ही पार्षदों के काम को लेकर जो बारीकियां है वह भी इनसे ही समझने की कोशिश करेगा। अपने भाषण में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मनीष सिसोदिया की सभी बात पर मुहर लगाई और यह साफ कर दिया कि मेयर का नाम तो केवल औपचारिक होगा अंदर खाने में सारी पावर इन चारों के हाथ होगी।