बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम के पार्षदों के शपथ ग्रहण पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि आज एमसीडी के सभी 250 जीते पार्षदों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू होनी थी ।
लेकिन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच विवाद शुरू हो गया।इसके लिए जो कारण बताया जा रहा है वह यही कि प्रेसिडिंग ऑफीसर सत्या शर्मा के शपथ लेने के बाद जब सत्या शर्मा ने सभी मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए बुलाया जिसे लेकर आप के पार्षद नाराज़ हो गए।
उनके अनुसार सबसे पहले जो दल बहुमत से जीतकर आया है उसके पार्षदों को सबसे पहले बुलाकर शपथ दिलानी चाहिए थी।लेकिन प्रेसिडिंग ऑफिसर सत्या शर्मा ने उन्हें न बुलाकर पहले एलजी द्वारा मनोनीत पार्षदों को बुलाया जिसके बाद बवाल शुरू हो गया।