बजाते रहो न्यूज़,
शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव अखाड़े में तब्दील हो गया। हंगामे की शुरुआत एलजी वी के सक्सेना की तरफ से नियुक्त 10 मनोनीत पार्षद को पहले शपथ दिलाने को लेकर हुई। आम आदमी पार्टी ने इन लोगों को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया।
कुर्सियां चली, फाइलें छीनी गईं, पार्षद टेबल पर चढ़े और हाथापाई भी हुई। । कई पार्षदों को गंभीर चोटें भी आईं।
बैठक में हंगामे को लेकर बीजेपी के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने आप पार्षद की तरफ से ब्लेड चलाने का दावा किया।बीजेपी सांसद तिवारी ने कहा कि यह एमसीडी के इतिहास का काला दिन है। आम आदमी पार्टी के गुंडों ने इसे काला दिन बना दिया।
तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षद शायद सदन में शराब पीकर आए थे। उन्होंने कहा कि आप पार्षद पूरी तरह से तैयारी के साथ आए थे। मनोज तिवारी ने कहा कि आप के कुछ पार्षदों के पास ब्लेड भी थी।
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी नैतिक और मानसिक रूप से हार चुकी है। तिवारी ने कहा कि आप पार्षदों ने निगम के सदन को अखाड़ा बना दिया। लगातार गुंडागर्दी और धक्कामुक्की की गई।