पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने 710 डीबीसी पदों के सृजन का प्रस्ताव पास कियाः स्थायी समिति अध्यक्ष
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष, बीर सिंह पंवार ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने आज डीबीसी कर्मचारियों के 710 पद सृजित करने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। श्री पंवार ने कहा कि इनके नए सृजित डीबीसी पदों के वेतन भुगतान के लिए बजट दिल्ली सरकार के प्लान के तहत प्राप्त किया जाएगा। इससे संबंधित प्रस्ताव दिल्ली सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का फैसला लिया गया है।
स्थायी समिति अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग में डीबीसी कर्मचारी पिछले 20-25 वर्षों से अनुबंध आधार पर कार्य कर रहे हैं। मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए ये योद्धा साल भर काम करते हैं। कोविड-19 की आपदा में भी इन्होंने लोगों की सेवा की और घर-घर जाकर सेनीटाइजेशन के काम में योगदान दिया। लेकिन अनुबंध आधार पर काम करने के चलते इन्हें नियमित सेवा में मिलने वाले लाभ भी प्राप्त नहीं हो रहे हैं। लिहाजा पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इनके लिए नियमित पद सृजित करने का फैसला किया है।