बजाते रहो न्यूज़
22 फरबरी को चौथीबार होने वाले महापौर चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मालूम हो कि अबतक 3 बार महापौर के चुनाव की तारीख तय की जा चुकी है।लेकिन हर बार ही चुनाव हंगामें की भेंट चढ़ गया।
जानकारी हो कि बीते 6 फरबरी को हुए महापौर के चुनाव नहीं होने के बाद आम आदमी पार्टी मनोनीत पार्षदों को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई। जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला किया कि मनोनीत पार्षदों को महापौर, उपमहापौर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव में भाग लेने का अधिकार नहीं दिया जाएगा ।
साथ ही कोर्ट ने तुरंत दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से महापौर चुनाव को लेकर अगली तारीख 24 घंटे के भीतर तय करने के आदेश दिए जिसके बाद एलजी द्वारा 22 फरवरी की तारीख तय की गई।
इस बार यही उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली वालों को महापौर मिल जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कल यानी 22 फरवरी को होने वाला महापौर चुनाव भी हंगामे की भेंट चढ़ने वाला है। खबर है कि भाजपा की ओर से मनीष सिसोदिया को लेकर हंगामा होगा जिसके बाद पिछली बार की ही तरह इसबार भी महापौर चुनाव अगले तारीख तक के लिए टाल दिया जाएगा। यानी कि एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम और दिल्ली वालों को महापौर नहीं मिल सकेगा।
मालूम हो कि अबतक महापौर चुनाव को लेकर एलजी द्वारा 6 जनवरी ,24 जनवरी और 6 फरबरी की डेट दी गई थी लेकिन तीनों बार ये तारीखें हंगामे की भेंट चढ़ गईं।