बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर बिजली मंत्री आतिशी के झूठ बोलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। चिट्ठी में लिखी बात इस प्रकार से है..
विषय : बेमौसम बारिश से त्रस्त दिल्ली के किसानों को एक लाख रूपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा देने और फ्री बिजली की झूठी घोषणा कर किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली बिजली मंत्री आतिशि पर कार्रवाई की मांग।
मुख्यमंत्री जी, नमस्कार,
इस पत्र के माध्यम से मैं गत 10 दिन की खासकर कल शाम की बेमौसम बरसात से दिल्ली के हजारों किसानों की फसल नष्ट होने की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ। गत 2 वर्षों में भी किसान की फसल इसी तरह नष्ट हुई है और आज किसान त्रस्त है, क्योंकि आपकी सरकार ने अभी तक अधिकांश किसानों को गत दो वर्ष का घोषित फसल नुकसान आज तक नहीं भुगताया है।
इसी बीच कल आपकी बिजली मंत्री आतिशि ने एक झूठी घोषणा की कि आपकी सरकार दिल्ली के किसानों को फ्री बिजली देती है जिसे उपराज्यपाल बंद करवा रहे हैं, जबकि आपकी सरकार दिल्ली के किसानों को एक यूनिट बिजली भी फ्री नहीं देती है। कोई सरकार इससे अधिक किसानों की भावनाओं से क्या खिलवाड़ करेगी। आज दिल्ली का किसान बिजली इस्तमाल करे ना करे औसतन 2000 रूपए तक का प्रतिमाह का बिल अदा करने को बाध्य है।
मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे निवेदन है कि तुरंत दिल्ली के किसानों को हुये नुकसान का सर्वे करवा कर एक लाख रूपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा घोषित करें।
दिल्ली का किसान करता तो देहाती खेती है पर उसका खर्च शहरी होता है अतः मुआवज़ा अधिक होना चाहिए।
इसी तरह कल आपकी मंत्री आतिशि ने जो झूठी फ्री बिजली की घोषणा की उसके लिये आपकी सरकार माफी मांगे और आप आतिशि पर कार्रवाई करें।