बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम से निकाले गए लगभग हज़ार डेटा एंट्री ऑपरेटरों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम ट्वीट करते हुए अपना बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है….
“क्या यही दिन दिखाने के लिए केजरीवाल जी आप MCD मे आना चाहते थे। 896 DEOs को MCD से निकालकर आप इसका ठेका किसी निजी कंपनी को देने जा रहे हो, इसमे कितना कमीशन आपका है और आप कहते हो हम ठेकेदारी प्रथा व भ्रष्टाचार MCD से खत्म करेंगे”
इस ट्वीट पर कई और दूसरे निगमकर्मियों ने अपनी प्रतिक्रिया भेजी है जो इस प्रकार है:
मनोज कुमार शर्मा ने लिखा है….
ये सरकार टेकदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है, ठेकेदारों की सरकार है इसका नाम बदल कर ठेकेदारों की सरकार रखा जाए।
रीवा ने लिखा है …
जिन मुद्दों को लेकर सरकार में आए थे , वही मुद्दे भूल गए, अब कर्मियों को निजी ठेकेदार के हवाले कर दिया , अगले चुनावों में जनता सबक सिखाएगी…
रविन्द्र कुमार लिखते है…
आप पार्टी के सभी नेता झूठे हैं झूठे वादे करते हैं मेयर ने बोला था कि सभी की एक्सटेंशन हो जाएगी लेकिन कुछ नहीं हुआ
विमल धवन ने ..
बहुत ही गलत किया आम आदमी पार्टी की सरकार ने