MCD: मेयर पद के लिए दोबारा से अपना नाम चुने जाने के तुरंत बाद शैली ओबरॉय का आया निगम को लेकर ये बड़ा बयान
बजाते रहो न्यूज़
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ. शैली ओबरॉय को एमसीडी के मेयर चुनाव में एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है। साथ ही डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को भी दोबारा मौका दिया है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉ. शैली ओबरॉय फिर से मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद पर प्रत्याशी होंगे। डॉ. शैली ओबरॉय द्वारा सीमित कार्यकाल में किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने फिर से मेयर प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भारी मतों से जीतेगी। मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली की जनता के सपनों और अरविंद केजरीवाल के विजन पर खरी उतरूंगी। अब तक जिस तरह ईमानदारी और मेहनत से काम करती आयी हूं, वैसे ही आगे भी काम करती रहूंगी। आले मोहम्मद इकबाल इकबाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम को नंबर वन नगर निगम बनाने का काम कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर एमसीडी की मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के लिए क्रमशः डॉ. शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को दोबारा प्रत्याशी बनाने की जानकारी दी। पार्टी मुख्यालय में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के कामों को देखते हुए जन आकांक्षाओं को पूरा करने और दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने सपने व उम्मीद के साथ एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन देकर जिताया। दिल्ली की जनता ने देखा कि किस तरह से तमाम जद्दोजहद के बाद भी भाजपा अपनी साजिशों और प्रयासों में सफल नहीं हो पाई, जो मेयर के चुनाव में करना चाहती थी। डॉ. शैली ओबेरॉय और आले इकबाल ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीता और जितना समय मिला, उसमें अच्छा काम किया।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को एक बार एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 26 अप्रैल को होने वाले मेयर पद के चुनाव में डॉ. शैली ओबेरॉय फिर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी होंगी और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल प्रत्याशी होंगे। हमें पूरा भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भारी मतों से जीतेगी और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल पहले की तरह जनता की सेवा करते रहेंगे।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने अपने कार्यकाल के सीमित समय में बहुत अच्छा काम करके दिखाया है। इन्होंने अपनी योग्यता का परिचय दिया है और दिल्ली वालों की सेवा की है। इसी को देखते हुए अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने दोनों लोगों को मेयर और डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा हर स्तर पर देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। अगर ये लोग गांव की प्रधानी भी हार जाएं तो भी उस सीट पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। दिल्ली की जनता ने भाजपा को एमसीडी में हरा दिया है और यह बात इनको बर्दाश्त नहीं हो रही है। एमसीडी में लगातार 15 साल तक भाजपा की लूट चली। दिल्ली की जनता ने इस लूट पर रोक लगा दी है। इसलिए बौखला कर भाजपा वाले एमसीडी मेयर का पद नहीं छोड़ना चाहते थे। तीन-तीन बार लड़ाई-झगड़े और हंगामे किए। सदन के अंदर हिंसक प्रदर्शन किया। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद मजबूती से खड़े रहे और वोट दिया।
इस अवसर पर दोबारा मेयर पद की प्रत्याशी बनाए जाने पर डॉ. शैली ओबेरॉय ने ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी पार्टी को एमसीडी में चुना है। जनता के बहुत सारे सपने हैं। लोग दिल्ली को साफ-सुथरा और स्वच्छ देखना चाहते हैं। मैं पार्टी को पूरा भरोसा देती हूं कि दिल्ली की जनता के सपनों और अरविंद केजरीवाल के विजन पर खरी उतरूंगी। जैसे अब तक ईमानदारी और मेहनत से काम करती आई हूं, वैसे भी आगे भी काम करती रहूंगी।
वहीं, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने भी ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में ‘‘आप’’ को एक मजबूत जनादेश दिया है। हमने अपने 40 दिनों के छोटे से कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल जी की 10 गारंटी को पूरा करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। हम दिल्ली की जनता को ऐसी राजधानी बनाकर देंगे, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम को नंबर वन नगर निगम बनाने का काम कर रहे हैं। एक साल बाद हम दिल्ली की जनता को बताएं कि जो काम पिछले 15 सालों में नहीं हुए उसे ‘‘आप’’ ने एक साल में कर दिखाया है।