बजाते रहो न्यूज़
*गिरधरलाल अस्पताल के पास सालों से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं, मेयर के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा*
*- मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने गिरधरलाल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*
*- अस्पताल कई वर्षों से 50 फीसदी डॉक्टर-स्टाफ की कमी के साथ चल रहा है- डॉ शैली ओबरॉय*
*- रेडियोलाॅजिस्ट और एनेस्थीसिया के डाॅक्टर की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए- डॉ शैली ओबराॅय*
*- दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता- डॉ शैली ओबराॅय*
दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए मेयर डॉ. शैली ओबरॉय लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहीं हैं। मेयर ने आज गिरधरलाल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसमें सामने आया कि गिरधरलाल अस्पताल के पास सालों से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं हैं। इसके अलावा अस्पताल वर्षों से 50 फीसदी डॉक्टर-स्टाफ की कमी के साथ चल रहा है। मेयर ने निरीक्षण के बाद तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।
दिल्ली की मेयर डाॅ शैली ओबराॅय ने आज कमला मार्केट स्थित गिरधरलाल प्रसूति अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में स्त्री रोग ओपीडी, लेबर रूम, डिलीवरी रूम, रजिस्ट्रेशन सेंटर, दवाई वितरण सेंटर, लैब, यूनानी और होम्योपेथी डिस्पेंसरी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मेयर डाॅ. शैली ओबरॉय ने अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज़ों से इलाज के दौरान होने वाली परेशानियों और दिक्कतों के बारे में बात की। मरीजों ने बताया कि उन्हें लंबी वेटिंग लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। दूसरी तरफ चिकित्सा अधिकारी ने मेयर ओबरॉय को बताया कि अस्पताल में डाॅक्टर्स और नर्सिंग स्टाॅफ की कमी है, जिससे उपस्थित स्टाफ पर अतिरिक्त भार रहता है। अस्पताल में लंबे समय से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं हैं। एक ही पुरानी अल्ट्रासाउंड मशीन और एक ही रेडियोलाॅजिस्ट है जो सप्ताह में 3 दिन अपनी सेवाएं देती हैं।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेडियोलाॅजिस्ट और एनेस्थीसिया के डाॅक्टर की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाये, जिससे मरीजों को बाधा रहित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवायी जा सकें। अस्पताल में सालों से एंबुलेंस का न होना काफी हैरान करने वाला है। अस्पताल में तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस और ड्राइवर की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के बैठने के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाये।
डॉ शैली ओबराॅय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के अस्पताल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वर्ग को मुख्य रूप से चिकित्सा सेवाएं देता है। दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद किरण कुमार, निदेशक डाॅ अक्षय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ निरोत्तम दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।