बजाते रहो न्यूज़
*अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन के लिए एमसीडी बनाएगी प्राथमिक उपचार समिति*
*- सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में भी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी- डॉ शैली ओबरॉय*
*- प्राथमिक उपचार समिति में स्थानीय पार्षद, डॉक्टर, सोशल वर्कर, एमसीडी के अधिकारी सदस्य होंगे- डॉ शैली ओबरॉय*
*- प्राथमिक उपचार समिति के गठन के बाद सब कमेटी भी बनाई जाएंगी- डॉ शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 11 मई, 2023*
दिल्ली सरकार की तरह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एमसीडी प्राथमिक उपचार समिति (पीयूएस) का गठन करेगी। उच्च स्तरीय बैठक में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने हरी झंडी दिखा दी है। इसमें स्थानीय पार्षद से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी भी सदस्य होंगे। प्राथमिक उपचार समिति के बाद सब कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है। दिल्ली नगर निगम ने प्राथमिक उपचार समिति (पीयूएस) गठन का फैसला किया है। यह कमेटी एमसीडी अस्पताल और डिस्पेंसरी की मॉनिटरिंग का काम करेगी। अस्पतालों में क्या कमियां हैं और अस्पतालों की क्या जरूरत है, इसको भी देखेगी।
दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में पीयूएस के गठन को लेकर मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें समिति की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई। इस समिति में स्थानीय पार्षद, डॉक्टर, सोशल वर्कर, एमसीडी के अधिकारी आदि सदस्य होंगे। इसके अलावा सब कमेटी का भी गठन किया जाएगा। पीयूएस की सब कमेटी का गठन क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करना है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इसके संबंध में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में भी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसको साकार करने के लिए प्राथमिक उपचार समिति के गठन का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी उच्च स्तरीय बैठक की गई। इसमें कमेटी के गठन को लेकर फैसला किया गया है। प्राथमिक उपचार समिति के गठन के बाद सब कमेटी भी बनाई जाएंगी। दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।