MCD: इधर निगम के परेशान पेंशन धारकों का मामला सुर्खियों में..उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने ये बड़ा बयान देते हुए खोला मोर्चा..
बजाते रहो न्यूज़
एक ओर पेंशन ना मिलने से परेशान दिल्ली नगर निगम के रिटायर्ड स्टॉफ बार- बार निगम शासन व प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं । इनकी परेशानी पर मेयर शैली ओबरॉय जवाब न देते हुए साइलेंट मोड पर दिखाई दे रही हैं।
अप्रैल महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान लोगों की समस्या पर जब बजाते रहो न्यूज़ ने मेयर शैली ओबरॉय से जवाब मांगा तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।
इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में काबिज होते ही कहा था कि हम कर्मचारियों और पेंशन धारकों को समय से सैलरी और पेंशन देंगे। लेकिन यह सब उनके झूठे वादे और झूठी बातें थी।
सचदेवा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले सीएम ने घोषणा करी कि हमने 865 करोड रुपए दिल्ली नगर निगम के लिए रख दिए हैं लेकिन अभी तक एक रुपया भी एमसीडी को नहीं दिया गया है जो यह साफ दर्शाता है कि उन्होंने झूठे वादे और झूठी बातें की।