बजाते रहो न्यूज़
*किसी भी सफाई कर्मचारी की नहीं जाएगी नौकरी और न ही किसी को निजी कॉन्ट्रेक्ट पर किया जाएगा- डॉ शैली ओबरॉय*
*- एमसीडी का जो भी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी सड़कों पर डीईएमएस के लिए काम कर रहा है, वह वहां काम करता रहेगा- डॉ शैली ओबरॉय*
*- ‘आप’ सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन के अनुसार हर कदम पर सफाई कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ी है- डॉ शैली ओबरॉय*
*- ‘आप’ सरकार हर संभव तरीके से एमसीडी सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेगी- डॉ शैली ओबरॉय*
*नई दिल्ली, 25 मई, 2023*
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज दिल्ली नगर निगम मजदूर संघ के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें सड़क की सफाई के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के प्रस्तावित सहयोग से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया गया कि पीडब्ल्यूडी के साथ एमसीडी की साझेदारी से सफाई कर्मचारियों की कोई नौकरी नहीं जाएगी। इसके अलावा उनका निजीकरण भी नहीं किया जाएगा।
मेयर ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि एमसीडी का जो भी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर डीईएमएस के लिए काम कर रहा है, वह वहां काम करना जारी रखेगा। उन्हें उनकी मौजूदा भूमिकाओं से हटाया या हटाया नहीं जाएगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की नौकरी को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। सफाई कर्मचारियों को न तो नौकरी से हटाया जाएगा और न ही उनका निजीकरण किया जाएगा। किसी भी कर्मचारी के ड्यूटी स्थान को भी नहीं बदला जाएगा।
*सफाई कर्मचारियों के साथ की अलग से बैठक*
इसके अलावा मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने सफाई कर्मचारियों के साथ एक अलग से बैठक भी की, ताकि उनके मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उनकी हर चिंताओं को दूर किया जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बताते हुए डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि “आप सरकार हर संभव तरीके से एमसीडी सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। ‘आप’ सरकार शहर की साफ सफाई में उनके अमूल्य योगदान को समझते हुए हर कदम पर सफाई कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ी है।
बैठकों के दौरान की गई चर्चा और आश्वासनों के बाद सभी कर्मचारियों और श्रमिक संघों से शुक्रवार को निर्धारित हड़ताल को वापस लेने की अपील की गई है। ‘आप’ सरकार सफाई कर्मचारियों के हर मुद्दे का तत्काल समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।