MCD: दिल्लीवालों के नाम निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने की ये नई सुविधा..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे अब सभी संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति को जियो-टैग कर पाएंगे।एमसीडी ऐप- मोबाइल ऐप, जिसे दिल्ली नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने आज लॉन्च किया। दिल्ली में अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी संपत्ति कर व्यवस्था लाने की ओर एक अहम पहल है ।

इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (इंजी.)  साक्षी मित्तल, कर निर्धारक एवं समाहर्ता कुणाल कश्यप, निदेशक (आईटी) सुमित कुमार और दिल्ली नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

करदाताओं द्वारा संपत्तियों की जियो-टैगिंग व्यक्तिगत संपत्तियों की स्थान-वार पहचान प्रदान करेगी और दिल्ली नगर निगम द्वारा नागरिकों को सेवा वितरण के बेहतर प्रावधान को सक्षम बनाएगी।बड़े पैमाने पर जनता से अनुरोध है कि वे अपनी संपत्ति की जियो-टैगिंग की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें और दिल्ली के विकास में अपना योगदान दें।

संपत्तियों की जियो-टैगिंग किसी भी यूपीआईसी (UPIC) के लिए वर्तमान स्थान का चयन करके जीआईएस (GIS) मानचित्र पर एक संपत्ति के लिए एक अद्वितीय अक्षांश-देशांतर स्थिति (Unique Longitude-Latitude) निर्दिष्ट करने को संदर्भित करती है ताकि सभी संपत्तियों को उनके स्थान को एक अद्वितीय अक्षांश-देशांतर स्थिति द्वारा पहचाना जा सके।

एंड्रॉइड फोन पर मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है या इसे https://mcdonline.nic.in/mcdapp.html वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है। आईओएस पर यह सुविधा अगले दो सप्ताह में उपलब्ध होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.