बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम में भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद अपने अपने इलाकों के कार्यों को लेकर सजग हो चुके हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि पार्षद काम करवाना चाहते तो है लेकिन अधिकारी इधर उधर की बात कर काम को लटकाने में लगे रहते हैं।
ऐसे में अब इस समस्या से निपटने के लिए भाजपा पार्षदों की बैठक के दौरान ये फैसला हुआ है कि यदि अधिकारी जनता से जुड़े काम को करने में आनाकानी करते है तो उससे निपटने के लिए पार्षद एमसीडी एक्ट का तुरंत सहारा लेकर अपना काम करवाएंगे।
यदि पार्षद अपने काम के लिए एक्ट को अधिकारी के सामने रखेगा तो अधिकारी बेवजह न कहने की हिम्मत नहीं कर सकेगा । वहीं दुसरी ओर जनता भी पार्षद के काम से खुश रहेगी।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि अब सभी पार्षद दिल्ली नगर निगम एक्ट को ध्यान से पढेंगे ताकि कहीं भी उनके काम में अधिकारी की तरफ से कोई समस्या उत्पन्न की जाती है तो उसका समाधान एक्ट की मदद से लिया जा सके।