बजाते रहो न्यूज़
*नई दिल्ली, 26 जून, 2023*
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने इंटर नेशन लीडरशिप टूर के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह एमसीडी के स्कूल भी तीन साल के भीतर शानदार होंगे। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर लोगों को सर्वोत्तम नागरिक सुविधाएं प्रदान करने का काम कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन बेहतरीन सफाई व्यवस्था, शिक्षा और शानदार स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करके दिल्ली को विश्व स्तरीय बनाना है।
दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय से छात्र संसद से जुड़े इंटर्न नेशन लीडरशिप टूर के प्रतिनिधिमंडल ने आज एमसीडी मुख्यालय में मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने शहर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र और इसके लाभों, ई-गवर्नेंस, प्राथमिक शिक्षा और नई पहलों के बारे में जानकारी दी। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर लोगों को सर्वोत्तम नागरिक सुविधाएं प्रदान करने का काम कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विजन लोगों को बेहतरीन सफाई व्यवस्था, शिक्षा और शानदार स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करके दिल्ली को एक विश्व स्तरीय बनाना है।
उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ों के ढेर को कम करने के लिए लगातार 24X7 काम कर रहे हैं। कूड़ा मुक्त दिल्ली बनाने के लिए लोगों की भागीदारी आवश्यक है। हम कचरा पृथक्करण के लिए आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आरडब्ल्यूए के साथ जल्द ही जोन वाइज बैठक की जाएंगी। दिल्ली सरकार के स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर और पढाई विश्वस्तरीय है। उसी मॉडल को एमसीडी में लागू किया जा रहा है। एमसीडी के स्कूलों में तीन साल के भीतर बड़ा बदलाव होगा। दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह ही एमसीडी के स्कूल भी शानदार होंगे। वहीं पूरी दिल्ली में मशीनों से सड़कों की सफाई होगी।
*आईआईटी-आईआईएम से पढ़ाई कर रहे हैं छात्र*
इंटर्न नेशन लीडरशिप टूर के तहत 45 छात्रों के दल ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय से मुलाकात की। इस पहल में देश के 28 राज्यों के छात्र शामिल हैं। यह छात्र आईआईटी, आईआईएम, एनएलयू और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस तरह की पहल से युवाओं में राजनैतिक व्यवस्था के प्रति जानकारी और रूझान बढ़ेगा।