बड़ी खबर दिल्ली से : मरे हुए व्यक्ति के नाम पर दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा चल रहा था ये बड़ा खेल..एसीबी ने धर दबोचा…
बजाते रहो न्यूज़
ऑटो रिक्शा पंजीकरण एवं बुराड़ी फिटनेस सेंटर में चल रहे अन्य घोटालों के मामले में कल ए.सी.बी. द्वारा की गई गिरफ्तारियां दिल्ली भाजपा के संघर्ष का परिणाम है — *वीरेन्द्र सचदेवा*
परिवहन विभाग का फिटनेस एवं मृत लोगों के नाम पर ऑटो परमिट घोटाला मंत्री कैलाश गहलोत की शह पर चल रहा था और कल की गिरफ्तारियों के बाद गहलोत की भूमिका की जांच भी अनिवार्य है — *वीरेन्द्र सचदेवा*
साथ ही यह पता लगाना चाहिए कि क्या इस घोटाले के तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तो नहीं जुड़े हैं — *वीरेन्द्र सचदेवा*
दिल्ली भाजपा दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों के अधिकारों के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी और हम ऑटो परमिट एवं ऑटो रिक्शा की कालाबाजारी रूकवा कर दिखायेंगे – *वीरेन्द्र सचदेवा*
नई दिल्ली, 30 जून :
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा मृत लोगों के नाम पर ऑटो रिक्शा पंजीकरण एवं बुराड़ी फिटनेस सेंटर में चल रहे अन्य घोटालों के मामले में कल ए.सी.बी. ने द्वारा की गई गिरफतारियाँ दिल्ली भाजपा के संघर्ष का परिणाम है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि गत 21 अप्रैल 2023 को दिल्ली भाजपा ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की शह पर बुराड़ी फिटनेस सेंटर में मृत ड्राइवरों के नाम पर फिटनेस होने एवं आटो परमिट पंजीकरण के चल रहे बड़े घोटाले को उजागर किया था।
साथ ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने 21 अप्रैल को ही फिटनेस के नाम पर एक एन.जी.ओ. मानस फाऊँडेशन के मृत ड्राइवरों को ट्रेनिंग देने के फर्जीवाड़े को भी उजागर किया था।
सचदेवा ने कहा है कि इस घोटाले को खोलने में दिल्ली भाजपा की ऑटो ड्राइवर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बड़ी भूमिका रही है और मैं उन्हे बधाई देता हूं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि जहाँ हमारे दबाव बनाने के बाद यह गिरफ्तारियां हुईं हैं वहीं 27 जून को परिवहन विभाग की सम्बंधित बैठक में फिटनेस से पहले एन.जी.ओ. मानस फाऊँडेशन की ट्रेनिंग की अनिवार्यता खत्म करने का सैद्धांतिक निर्णय भी ले लिया गया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि परिवहन विभाग का फिटनेस एवं मृत लोगों के नाम पर ऑटो परमिट घोटाला मंत्री कैलाश गहलोत की शह पर चल रहा था और कल की गिरफ्तारियों के बाद गहलोत की भूमिका की जांच भी अनिवार्य है। साथ ही यह पता लगाना चाहिए कि क्या इस घोटाले के तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तो नहीं जुड़े हैं।
दिल्ली भाजपा दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों के अधिकारों के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी और हम ऑटो परमिट एवं ऑटो रिक्शा की कालाबाजारी रूकवा कर दिखायेंगे।