बजाते रहो न्यूज़
भारत के राज्योँ के नगर निगमों की उनके कार्यों की वजह से अलग अलग पहचान बनी है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली जहां आम आदमी पार्टी द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम की पहचान कुछ ऐसी बन चुकी है जहां कर्मचारियों को वेतन देने से पहले प्रेसवार्ता कर कर्मचारियों को बधाई दी जाती है।
लगभग ऐसा तब से देखा जा रहा है जब से केजरीवाल की सरकार दिल्ली नगर निगम में काबिज हुई है। 7 महीने के दौरान अबतक निगम की महापौर शैली ओबरॉय कई बार सैलरी की बधाई को लेकर प्रेसवार्ता कर चुकी है।
ऐसा ही वाक्या आज भी देखने को मिला जब महापैर ने इस मुद्दे पर प्रेस करते हुए बताया कि एमसीडी के इतिहास में पहली बार 1 तारीख को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन मिला है।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के इतिहास में सन 2010 के बाद पहली बार एक तारीख को सभी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हुआ है। दिल्ली नगर निगम में 15 साल में जो काम नहीं हुआ, वह आम आदमी पार्टी की सरकार ने महज 6 माह कर पूरा कर दिया है।
शैली के इस बयान के बाद निगमकर्मी भी कहा चुप रहने वाले थे । उन्होंने भी कमेंट कर रख दी अपनी बात..
अनिल तंवर ने लिखा.
सफाई कर्मचारियों को पक्का करें सेलरी तो बीजेपी भी दे रही थी..
सनी ने लिखा..
चोर आम आदमी पार्टी कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं सिर्फ केजरुदीन की तरह नए नए जुमलेबाज बुला लिए
काशी अशोक ने लिखा..
मैडम जी सैलरी हमारा मुद्दा नहीं है सैलरी तो आज नहीं तो कल आ जाएगी आप शिक्षा विभाग के सफाई कर्मचारियों को पक्का करके दिखाओ जो 29 साल से परमानेंट नहीं हुए तब मानेंगे कि आपने कोई ऐतिहासिक काम किया है
अजय ने लिखा…
मैडम आपका तनखा 20 तारीख में डालो मगर कच्चे आदमी को पक्का कर दो आप से रिक्वेस्ट है 20 25 साल से कच्चा आदमी राजनीति के चक्कर पिस रहा है
राजकुमार बिड़ला ने लिखा..
मेयर साहिबा अगर आप दिल्ली सरकार सही समयानुसार MCD को ग्रांट बजट देती तो सैलरी और अन्य समस्या उत्पन्न ही नही होती….MCD में अधिकतर समस्या ही आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार में आई थी !
गंदी राजनीति का माहिर खिलाङी….केजरीवाल 😂
वीरेंद्र ने लिखा
लो मैडम यहाँ तो सब बोल रहें की सैलेरी नहीं आयी अभी तक।और 6 महीने रह गये दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को ख़त्म करने के लिये और दिल्ली को लंदन बनाने के लिये। और मैडम जी एक बात बोलूँगा थोड़ा इंदौर से कोई सिख ले लो कैसे साफ़ सफ़ाई होती हैं।फ़्री करने से कुछ नहीं होता
रवि ने लिखा
मेयर महोदय जी आपने 10 गारंटी ओं में एमसीडी के कर्मचारियों को पक्का करने की बात की थी अब तक नहीं हो रहा कब होगा क्या इस पर कोई आपने एक्शन लिया इस पर कोई पॉलिसी बनाई है आपने नहीं बनाई है तो बनाइए आप इस पर काम करो कर्मचारी भाई 25 se 30 साल से सफर कर रहा है मैडम जी कर्मचारी भाइयों के चेहरे पर खुशी की लहर लाओ जय भीम जय संविधान जय भारत अखिल भारतीय मजदूर परिषद
चुन्नू लिखते है
झूठ बोलने की भी हद है,सफाई कर्मचारियों को पक्का भी कर देना ना यह वादा भी पूरा कर दो,झूठी और भ्रष्ट सरकार,chor kejariwal
समीर ने लिखा..
ये बे शर्म Obroi इसको शर्म भी नहीं अति एक चीज़ का बार बार ऐलान करते हैं पिछली बार भी ये बोला इस बार भी ये ही बोल रही है/कर्म चरियों से जबदस्ती काम तो लेना आता है पर कर्म चारियों के लिए काम करना नहीं आता हमारे लिए तो पिछली सरकार भी झूठी थी और ये भी