बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आज सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में अध्यापक संगठनों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मेयर ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगो को सुना। मेयर ने कहा कि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही सभी विद्यालयों में गार्डों की नियुक्ति की जायेगी। शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करने के लिए सभी विद्यालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर भी नियुक्त किए जायेंगे।
दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा और उनके बकाया एरियर्स का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि लंबे समय से निगम में सेवारत कॉन्ट्रैक्ट अध्यापकों के विषय में सोचा जायेगा। शिक्षकों ने मेयर को पिछले लगभग एक वर्ष से एनपीएस कटौती का पैसा एनपीएस फंड में जमा न होने की समस्या से अवगत कराया। इस संदर्भ में मेयर ने सभी क्षेत्रों से इस बारे में रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि इंडियन बैंक के अधिकारियों से बात कर उनके सीएसआर फंड के माध्यम से विद्यालयों में पुस्तकालय एवं स्मार्ट कक्षा स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि वो निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को पूरे मन से पढ़ाए एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान दें।