बजाते रहो भारत न्यूज़
दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने कड़े शब्दों में आदेश देते हुए दो दिनों के लिए दिल्ली नगर निगम के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फरमान सुना दिया है।
इसके पीछे का कारण बताया गया दिल्ली का दूषित वातावरण दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण लेवल को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
एमसीडी द्वारा भेजे गए आदेश में लिखा है कि तीन और चार नवंबर को एमसीडी के सभी स्कूल बंद रहेंगे लेकिन स्कूल ऑनलाइन मोड पर चलेंगे। साथ ही यह भी लिखा है कि स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा।